Up IPS Officer Transfer: यूपी अधिकारी ट्रांसफर, यूपी आईपीएस अधिकारी ट्रांसफर, एसआईटी ट्रांसफर |CM Yogi adityanath<br />#UPOfficerTransfer #UPIPSOfficerTransfer #SITTransfer #upipsofficertransfer #ipstransferinup<br />उत्तर प्रदेश में बड़े अफसरों के तबादले का दौर जारी है। इस बार डीआईजी रैंक के 18 अधिकारी को नई तैनाती दी गई है। स्वामी प्रसाद को डीआईजी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ और सभाराज को डीआईजी एसीआरबी लखनऊ के पद पर भेजा गया है। सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ, बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी और दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी बनाया गया है।.